Up ITI Second Merit List 2025 Date: जाने यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट जारी होने की डेट

By: Admin

On: July 9, 2025

Follow Us:

Up ITI Second Merit List 2025 Date
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up ITI Second Merit List 2025 Date: यूपी आईटीआई प्रथम चरण मेरिट 1 जुलाई को जारी की गई जिसमें बहुत सारे स्टूडेंट को मनपसंद ट्रेड एवं संस्थान मिला हालांकि पहले चरण के तहत अच्छा मेरिट रहने वाले विद्यार्थियों के नाम शॉर्ट लिस्ट हुआ जिन लोगों के नाम प्रथम चरण के लिए नहीं आया हुआ है लगातार उन लोगों के द्वारा Up ITI Second Merit List 2025 Date के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है क्योंकि पहले चरण के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को प्रवेश के लिए आईटीआई संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई तक थी लेकिन डेट बढ़कर 11 जुलाई हो चुकी है।

जिन लोगों के कम प्रतिशत मार्क्स रहने की वजह से प्रथम चरण मेरिट में नाम नहीं आया हुआ उनको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि अभी कई चरणों में मेरिट लिस्ट जारी होनी है जैसे ही प्रथम मेरिट सूची के अंतर्गत शॉर्ट लिस्ट हुए कैंडिडेट की एडमिशन प्रक्रिया पूरा होती है उसके ठीक तुरंत बाद सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें थोड़ा बहुत कम प्रतिशत रहने की वजह से पहले लिस्ट में नाम नहीं आया था सभी कैंडिडेट के दूसरे लिस्ट में नाम जारी होगा। 

ज्यादातर स्टूडेंट आईटीआई संस्थान में प्रवेश लेने से पहले उनके मन में कई सारे प्रश्न होते हैं कि गवर्नमेंट अथवा निजी संस्थान से प्रशिक्षण पूरा करने पर क्या सर्टिफिकेट की मान्यता बराबर होती है जी हां सरकारी विभाग में नौकरी के लिए फॉर्म आवेदन करने की दौरान बराबर पात्रता मानी जाती है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के लिए जब जाते हैं तो गवर्नमेंट से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों की सैलरी अच्छी होती है हालांकि कुछ गिने चुने मशहूर निजी संस्थान से प्रशिक्षण पूरा करते हैं तो अच्छी खासी प्राइवेट सेक्टर में सैलरी होती है तो ऐसे में आप सभी अपने आवश्यकता अनुसार प्राइवेट अथवा निजी संस्थान से प्रवेश लेकर प्रशिक्षण को पूरा कर सकते हैं।

Up ITI Second Merit List 2025 Date: Overview

प्राधिकरण का नामराज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश
कोर्स का नामUp ITI Admission 2025
प्रकार(राजकीय आईटीआई)
या
(निजी आईटीआई)
आर्टिकल का नामUp ITI Second Merit List 2025 Date
CategoryUp ITI Second Merit List 2025
प्रवेश हेतु आईटीआई में रिपोर्टिंग डेट2 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक
Up ITI Second Merit List 2025 DateUpdate Soon
Official Websitescvtup.in

Up ITI Admission 2025 जरूर बातें

जिन लोगों के यूपी आईटीआई प्रथम चरण में नाम आया हुआ है और जिस संस्थान को सेलेक्ट किए थे वहीं पर प्रवेश लेना चाहते हैं तो प्रवेश के लिए आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग की अंतिम डेट 8 जुलाई थी लेकिन अब डेट बढ़कर 11 जुलाई हो चुकी है एडमिशन रिपोर्टिंग के लिए लगने वाली जरूरी डॉक्यूमेंट अलॉटमेंट लेटर की प्रति, मूल प्रमाण पत्र, सत्यापित प्रति, आवेदन पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, एडमिट कार्ड और जो भी जरूरी दस्तावेज मांगी गई हो साथ में ले जाना बिल्कुल भी न भूलें।

रिपोर्टिंग तिथि
यूपी आईटीआई प्रवेश प्रारंभ 2 जुलाई 2025
यूपी आईटीआई प्रवेश अंतिम 11 जुलाई 2025

Also Read- Up ITI College Reporting Last Date 2025

Up ITI Government Admission Fees

जिन लोगों का चयन गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज के लिए हुआ है उनको प्रवेश हेतु रिपोर्टिंग के समय एडमिशन शुल्क जमा करना होगा जो सभी कैटेगरी के सारणी की मदद से नीचे बताई गई है –

Category Admission Fees
General/OBC/EWS₹300/- और प्रतिमाह प्रशिक्षण शुल्क ₹40/-
SC/ST₹300/-

यूपी आईटीआई फ्रिज या फ्लोट क्या है?

यूपी आईटीआई एडमिशन हेतु आवंटन परिणाम जारी होने जिन कैंडिडेट को मिलने वाला संस्थान या ट्रेड पसंद नहीं आता तो उनके पास फ्रिज या फ्लोट का विकल्प होता है फ्रिज विकल्प सेलेक्ट करने पर जिस संस्थान में आपका नाम आया हुआ है उसी में प्रवेश लेना होगा जबकि फ्लोट विकल्प का उपयोग करने पर अगर उस संस्थान में मिलने वाली ट्रेड पसंद नहीं आ रही तो फ्लोट कर सकते हैं लेकिन यह तरीका तभी संभव है जब उस संस्थान में सीट रिक्त है अन्यथा आपको अगले चरण की सीट आवंटन होने तक का इंतजार करना होगा।

Up ITI Second Merit List 2025 Kab Aayegi?

जिन कैंडिडेट के यूपी आईटीआई प्रवेश हेतु प्रथम चरण आवंटन परिणाम या मेरिट सूची में नाम नहीं आया हुआ है उन लोगों के द्वारा इस समय बेसब्री से Up ITI Second Merit List 2025 Date के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है ऐसे में आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम मेरिट लिस्ट के अंतर्गत एडमिशन प्रोसेस 11 जुलाई को समाप्त होते ही एक हफ्ते के भीतर दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी फिलहाल अभी आधिकारिक रूप से जारी होने की तिथि को लेकर कोई अनाउंस नहीं हुई है जैसे ही अपडेट आता है तुरंत सूचना दी जाएगी।

Up ITI Second Merit List 2025 Kaise Check Kare?

  • यूपी आईटीआई आवंटन परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाएं। 
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर रिजल्ट चेक करने के लिंक दिखाई देगा। 
  • अपने अनुसार गवर्नमेंट अथवा निजी संस्थान में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ फिल करनी होगी।
  • फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं।
Disclaimer - नमस्कार दोस्तों uptet25.com वेबसाइट में आर्टिकल की मदद से दी जाने वाली खबर Google Search से ली गईं कृपया खबर को उपयोग में लेने से पहले वैधानिक पुष्टि आवश्य करें इसमें हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर कोई निर्णय लेते हैं तो आप खुद जिम्मेदार होंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

5 thoughts on “Up ITI Second Merit List 2025 Date: जाने यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट जारी होने की डेट”

Leave a Comment