Up ITI 3rd Round Vacant Seat Out: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए अब तक दो चरण में आवंटन परिणाम जारी हुआ जिन उम्मीदवार के कम प्रतिशत मार्क्स रहने की वजह से गवर्नमेंट संस्थान में मनपसंद ब्रांच पर नाम नहीं आया हुआ उनको तीसरे चरण के अंतर्गत सभी संस्थान के खाली सीटों की मदद से मौका दी जा रही अगर आप तीसरे चरण के परिणाम में व्यक्तियों का विवरण जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होने वाली है।
जैसा कि आप सभी को पता होगा एडमिशन के लिए द्वितीय चरण आवंटन परिणाम 19 जुलाई 2025 को जारी की गई उसके बाद एडमिशन प्रक्रिया 24 जुलाई होना सुनिश्चित था द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्ची करण के उपरांत परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नए विकल्पों का ऑनलाइन आवेदन के लिए 28 जुलाई तक तिथि निर्धारित की गई है वहीं जिन उम्मीदवार के नाम किसी भी चरण के अंतर्गत शॉर्ट लिस्ट नहीं हुआ उनको आईटीआई कॉलेज की रिक्त सीटों पर मनपसंद ब्रांच मौका दी जाएगी।
कम प्रतिशत मार्क्स रहने की वजह से जिन उम्मीदवार के नाम प्रथम एवं दूसरे आवंटन परिणाम के माध्यम से नहीं आया उनको राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से Up ITI 3rd Round Vacant Seat की मदद से मौका दी जा रही है अतः निर्धारित तिथियां से पहले सभी राज्य की एवं निजी कॉलेज के रिक्त सीटों का विवरण चेक करके मनपसंद ब्रांच के अनुसार उन रिक्त सीटों पर प्रवेश लें सकते हैं।
Up ITI 3rd Round Vacant Seat Admission 2025
यूपी आईटीआई चयन प्रक्रिया मेरिट आधारित रहने की वजह से कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े बहुत ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन जरूरी नहीं की सभी विद्यार्थी राजकीय आईटीआई कॉलेज में प्रवेश लें क्योंकि कुछ लोगों के घर से राजकीय आईटीआई कॉलेज काफी दूरी पर होती है वहीं निजी कॉलेज नजदीक होने के कारण उसी में प्रवेश लेते हैं और इसलिए राजकीय आईटीआई स्कूलों की सीटें खाली हो जाती हैं और उन सीटों को भरने के लिए परिणामी रिक्तियों का विवरण जारी की जाती है।
उम्मीदवार जिस जनपद में चाहे वहां के राजकीय आईटीआई कॉलेज की परिणामी रिक्तियों का विवरण देख कर मनपसंद ब्रांच पर प्रवेश ले सकते हैं।
Up ITI 3rd Round Vacant Seat Out
यूपी आईटीआई तीसरे चरण के अंतर्गत एडमिशन के लिए जिन उम्मीदवार के दूसरे चरण के अंतर्गत नाम कार्ड लिस्ट हुआ था और कॉलेज या उन में मिलने वाले ब्रांच पसंद नहीं आया तो द्वितीय चरण के उच्ची करण के पश्चात रिक्त सीटों का विवरण देख कर तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 भर में कर सकते हैं उसके बाद आवंटन परिणाम जारी की जाएगी और उस आवंटन परिणाम में नाम शॉर्ट लिस्ट होने पर कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
Up ITI 3rd Round Vacant Seat उल्लेखित विवरण
- सीरियल नंबर
- ब्रांच कोड
- ब्रांच का नाम
- ग्रुप
- रिक्त सीट
- जनपद का नाम
- आईटीआई कॉलेज प्रकार

Up ITI 3rd Round Vacant Seat Kaise Check Kare?
यूपी आईटीआई एडमिशन हेतु कॉलेज के रिक्त सीटों का विवरण नीचे बताए गए तरीके को ध्यान पूर्वक फॉलो करके देख सकते हैं-
- यूपी आईटीआई कॉलेज की रिक्त सीटों का विवरण चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाएं।
- उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर राजकीय अथवा निजी दो प्रकार लिंक मिलेगा।
- उनमें से किसी एक पर क्लिक करते ही तीन प्रकार के टैब ओपन होगा।
- जिसमें जनपद, आईटीआई कॉलेज एवं ग्रुप सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद Get रिपोर्ट वाले बटन पर क्लिक करते ही रिक्त सीटों का विवरण पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
- इस तरह से अपने मनपसंद कॉलेज के ब्रांच अनुसार रिक्त सीटों का विवरण देख सकते हैं।