Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date: यूपी आईटीआई 2nd राउंड कॉलेज रिपोर्टिंग इस डेट तक होगी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से यूपी आईटीआई एडमिशन 2025 का द्वितीय आवंटन परिणाम जारी हो चुकी है अतः एडमिशन के लिए आईटीआई कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम डेट सीमित समय के लिए निर्धारित की गई है अगर आप निश्चित डेट पर कॉलेज में जाकर दस्तावेज सत्यापन करवा कर प्रवेश नहीं लेते हैं तो आप की सीट पर दूसरे उम्मीदवार को मौका दी जाएगी। 

यूपी आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए प्रथम चरण आवंटन परिणाम 1 जुलाई को जारी की गई थी और एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग डेट 2 जुलाई से 11 जुलाई तक थी जिन उम्मीदवार को मनपसंद कॉलेज तो मिला लेकिन उसमें मिलने वाली ट्रेड पसंद नहीं आया वे फ्लोट विकल्प सेलेक्ट करके आगे वाले प्रक्रिया में शामिल हो गए।

जैसा कि आप सभी को पता होगा यूपी आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया मेरिट आधारित होने की वजह से जिन उम्मीदवार के अच्छे प्रतिशत मार्क्स होते हैं उनका राज की आईटीआई कॉलेज आवंटन परिणाम के माध्यम आसानी से प्राप्त हो जाता है हालांकि कुछ लोग जिनके अच्छे मार्क्स रहने के बावजूद भी वे निजी संस्थान में प्रवेश लेना पसंद करते हैं जिसके कारण गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज की सीटें रिक्त होने पर कम प्रतिशत मार्क्स में भी राजकीय आईटीआई कॉलेज में एडमिशन हो जाता है।

Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date : Overview

प्राधिकरण का नामराज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद
राज्य का नामउतार प्रदेश
कोर्स का नामआईटीआई
Name Of Article Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date
एडमिशन के लिए 2nd रिपोर्टिंग डेट 19 जुलाई से 24 जुलाई 2025
Selection ProcessMerit Base
Required DocumentsGiven Below
Year 2025
Official Websitescvtup.in

Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date

यूपी आईटीआई प्रवेश 2025 द्वितीय राउंड आवंटन परिणाम जारी होने के बाद एडमिशन के लिए कॉलेज रिपोर्टिंग 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ और अंतिम डेट 24 जुलाई 2025 तक निर्धारित है जिन उम्मीदवार के द्वितीय राउंड आवंटन परिणाम की मदद से नाम दिखाई दे रहा सभी आईटीआई कॉलेज में दस्तावेज ले जाकर सत्यापन करवाकर सीट सुनिश्चित कर सकते हैं और अगर कॉलेज या उनमें मिलने वाली ब्रांच समझ में नहीं आ रहा तो फ्रिज या प्लाट विकल्प पर अपग्रेडेशन करके आगे की चरणों में शामिल हो सकते हैं।

Up ITI 2nd Round College Reporting Required Documents

यूपी आईटीआई प्रवेश हेतु कॉलेज में रिपोर्टिंग निर्धारित दस्तावेज इस प्रकार से जो निम्नवत है-

  • उम्मीदवार का मार्कशीट 
  • आवंटन परिणाम
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज 4-6 फोटो
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक फोटो प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • टीसी (Transfer Certificate)

Up ITI 2nd Round College Reporting Process

यूपी आईटीआई 2nd राउंड कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा-

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट scvtup.in पर जाकर एलॉटमेंट परिणाम चेक करना होगा। 
  • नाम आने पर संस्था और मिलने वाली ट्रेड चेक करें।
  • फिर एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए जाएं।
  • सभी प्रकार के निर्धारित दस्तावेज साथ में ले जाएं। 
  • उसके बाद आपके सभी दस्तावेज की वेरिफिकेशन की जाएगी। 
  • फिर निर्धारित शुल्क भुगतान करना होगा।
  • उसके बाद फ्रिज या फ्लोट करना होगा।
Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date19 जुलाई से 24 जुलाई 2025
Up ITI 2nd Round Alotment ResultPrivate || Goverment
Official Websitescvtup.in
Disclaimer - नमस्कार दोस्तों uptet25.com वेबसाइट में आर्टिकल की मदद से दी जाने वाली खबर Google Search से ली गईं कृपया खबर को उपयोग में लेने से पहले वैधानिक पुष्टि आवश्य करें इसमें हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर कोई निर्णय लेते हैं तो आप खुद जिम्मेदार होंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment