Up BEd Counselling 2025 Date: अगर आप भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित होने वाली 1 जुलाई 2025 को यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे तो जरूर इस समय बेसब्री से Up BEd Counselling 2025 Date के बारे में जानने का प्रयास कर रहे होंगे क्योंकि परीक्षा संपन्न होने के बाद 17 जून 2025 को आधिकारिक रूप से परिणाम जारी कर दी गई है इस परीक्षा के लिए 3,05,332 लाख के उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें से 3 लाख उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं।
जैसा कि आप सभी को पता होगा यूपी बीएड में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस परीक्षा के लिए शामिल होना पड़ता है और एंट्रेंस परीक्षा में स्कोर के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज सेलेक्ट करना होता है फिर आवंटन परिणाम के जरिए उम्मीदवार को कॉलेज में प्रवेश मिलता है हालांकि अच्छा स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के प्रथम चरण आवंटन परिणाम की मदद से गवर्नमेंट कॉलेज में नाम शॉर्ट लिस्ट होता है बाकी दूसरे एवं आखिरी चरण भर में सभी के कोई न कोई कॉलेज आवंटित हो जाता है।
यूपी बीएड काउंसलिंग पंजीकरण अब तक शुरू हो जाना चाहिए था परंतु तमाम यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक एवं परा स्नातक के नतीजे जारी न हो पाने की वजह से काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं हुई लेकिन पिछले वर्ष की अगर बात करें तो 25 जून 2024 को एंट्रेंस परीक्षा के नतीजे जारी हुई थी और काउंसलिंग पंजीकरण 13 अगस्त से शुरू हो गया था लेकिन इस बार अभी तक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाली शेड्यूल से संबंधित कोई अपडेट जारी नहीं हुई है।
Up BEd Counselling 2025 Date: Overview
यूनिवर्सिटी का नाम | बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
परीक्षा का नाम | यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा |
एग्जाम डेट | 1 जून 2025 |
रिजल्ट जारी डेट | 17 जून 2025 |
Up BEd Counselling चरण | 3 (तीन) |
1st Phase | 1 रैंक से 75,000 |
2nd Phase | 75,001 से Left Over Seats |
Pool Round | All Qualified |
3rd Phase | Direct Admission |
Up BEd Counselling 2025 Date
यूपी बीएड काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार करने वाले सभी उम्मीदवार के इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने जा रहा क्योंकि यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल बहुत जल्द जारी की जाने वाली है जोकि तीन चरणों में यूपी b.Ed काउंसलिंग की जायेगी पहले चरण की अगर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने के तिथि की बात करें तो अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह से हो सकती है।
Up BEd Counselling 2025 Fees
यूपी बीएड काउंसलिंग से लेकर सीट स्वीकृत तक कि अगर फीस भुगतान की बात करें तो ₹750/- और ₹5000/- का शुल्क लगता है, ध्यान रहे ये शुल्क पिछले वर्ष के अनुसार बताइए गई है-
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन | ₹750/- |
सीट स्वीकृत के लिए | ₹5000/- |
Up BEd Counselling 2025 Registration Kaise Kare?
यूपी बीएड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन बताए हुए निम्न स्टेप्स की मदद से कर सकते हैं-
- यूपी बीएड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के कॉर्नर मिलेगा।
- वहां क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित नया टैब ओपन होगा।
- जिसमें रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगे हुए सभी विवरण दर्ज करने होंगे।
- उसके बाद निर्धारित शुल्क भुगतान करना होगा।
- फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके रिसीविंग पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करना न भूलें।