Indian Army Physical 2025 Date: भारतीय सेना अग्नि वीर भर्ती 2025 के तहत विभिन्न पदों पर 30 जून से आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 10 जुलाई को संपन्न हुआ परीक्षा को दिए सभी उम्मीदवार को इस भर्ती से जुड़ी आगे की प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक से दो दिनों के भीतर प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी फिर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर आपत्ति निश्चित डेट पर ले सकते हैं और उसके बाद विभाग द्वारा फाइनल उत्तर कुंजी के साथ रिजल्ट को जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में जारी की जाएगी।
जैसा कि आप सभी को पता होगा कुछ शिफ्ट में परीक्षाओं के प्रश्नों का स्तर कठिन से मध्य रहने की वजह से ज्यादातर अभ्यर्थी अधिक से अधिक प्रश्नों को हल नहीं कर पाए वहीं जिन अभ्यर्थियों की शिफ्ट में परीक्षा का स्तर आसान रहा वे ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर सही कर पाएं हैं फिलहाल बहुत जल्द प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी जिसमें सभी प्रश्नों को मिलान करके पता लगा सकते हैं कि आपका वास्तव में कितना प्रश्न सही और गलत हो रहा है।
ताकि पिछले वर्ष के कट ऑफ आंकड़े के मुताबिक इस वर्ष की अनुमानित रहने वाली कट ऑफ के इर्द-गिर्द अंक बन रहे तो पहले से फिजिकल की तैयारी करने में सहूलियत मिलती है हालांकि जिन विद्यार्थियों के अच्छे खासे प्रश्न सही बन रहा वे अपनी फिजिकल की तैयारी अभी से प्रारंभ कर सकते हैं क्योंकि आपकी रैली होने में तीन से चार महीने का वक्त है और फिजिकल टेस्ट को अच्छे अंकों के साथ क्लियर करते हैं तो फाइनल रिजल्ट में फिजिकल टेस्ट और परीक्षा दोनों के अंक मिलाकर मेरिट तैयार की जाती है और उसके अंतर्गत छात्रों के अंक होने पर अंतिम सफलता मानी जाती है।
Indian Army Physical 2025 Date
अग्नि वीर आर्मी भर्ती की परीक्षा जितना जरूरी उससे भी कहीं ज्यादा जरूरी फिजिकल की टेस्ट को क्लियर करना होता है क्योंकि आपका फिजिकल टेस्ट के अंक से ही फाइनल मेरिट तैयार होती है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा में ठीक-ठाक स्कोर बना रहे हैं उनको अभी से दौड़ प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि आगामी 2 से 3 महीना के भीतर आपकी दौड़ अच्छे से हो जाए वैसे तो फिजिकल प्रारंभ होने की तिथियां कि अगर बात करें तो नवंबर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
आर्मी भर्ती परीक्षा में कम स्कोर होने क्या करें?
परीक्षा में कम एवं ज्यादा स्कोर प्राप्त करना एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर पर निर्भर करता है क्योंकि परीक्षाएं कई दिनों तक विभिन्न शिफ्ट की मदद से आयोजित होती है जिसके कारण एक जैसा पेपर में प्रश्नों का चयन होना विभाग के लिए बड़ा मुश्किल होता है इसलिए रिजल्ट जारी होने से पहले नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करके सभी के अंकों को बराबर कर दिया जाता है उसके बाद मेरिट सूची के अंतर्गत मार्क्स होता है उम्मीदवार के नाम शॉर्ट लिस्ट होता है।
Indian Army Physical 2025 Safe Score
अगर आप दौड़ की तैयारी अभी से प्रारंभ करना चाहते हैं तो जरूर आपके मन में फिजिकल सेफ स्कोर को लेकर कई सारे प्रश्न होंगे क्योंकि मेरिट लिस्ट में नाम आने पर ही फिजिकल के लिए बुलाया जाता है ऐसे में अगर पहले से दौड़ शुरू कर देते हैं और मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता तो मेहनत बेकार में चला जाता है इसलिए नीचे कैटिगरी वाइज इस वर्ष की रहने वाली अनुमानित फिजिकल सेफ स्कोर दी गई है-
Category | Physical Safe Score (Expected) |
General | 35-40 |
OBC | 30-35 |
EWS | 28-30 |
SC | 26-28 |
ST | 25+ |
Indian Army Physical 2025 Process
अग्नि वीर आर्मी भर्ती फिजिकल टेस्ट की अगर बात करें तो चार ग्रुप में होता है सभी ग्रुप के अंतर्गत चयनित होने की अंक अलग-अलग निर्धारित होती है जो नीचे निम्न बिंदुओं की मदद से बताई गई है –
- Group 1
- ग्रुप 1 के तहत 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी इसके लिए 60 अंक निर्धारित दिए जाएंगे और 10 पुल अप्स के 40 अंक होता है।
- Group 2
- ग्रुप 2 के तहत 5 मिनट 45 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ पूरा करने पर 48 अंक 9 बार पुल अप्स लगाने के 38 मार्क्स होता है।
- Group 3
- ग्रुप 3 के तहत हम मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगाने के लिए 36 मार्क्स जबकि 8 बार पुल अप्स के 27 मार्क्स दिए जाते हैं।
- Group 4
- ग्रुप 4 के तहत 6 मिनट 15 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ करने पर 24 मार्क्स जबकि 7 बार पुल अप्स लगाने के 21 मार्क्स और 6 बार पुल अप्स लगाने के 16 मार्क्स दिए जाते हैं।