Indian Army GD Cut Off 2025: अगर आप भी इंडियन आर्मी अग्नि वीर भर्ती के आयोजित होने वाली 30 जून से 10 जुलाई 2025 की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं तो जरूर इस समय रिजल्ट जारी होने की डेट, कितने अंको पर कट ऑफ जाएगा और फिजिकल डेट के बारे में जानने का प्रयास कर रहे होंगे जो कि इस आर्टिकल की मदद से सारी जानकारी नीचे साझा की गई है ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना जारी रखें।
इंडियन आर्मी अग्नि वीर में जीडी, टेक्निकल, असिस्टेंट, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन एवं अन्य पदों पर फॉर्म आवेदन किए सभी लोगों की परीक्षाएं 10 जुलाई को समाप्त हो रही है हालांकि कुछ ट्रेड की परीक्षाएं संपन्न हो चुका है तो ऐसे में उन लोगों के द्वारा इस समय अनुमानित कट ऑफ आंकड़े के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है जिससे पता चल सके कि आखिर सिलेक्शन होगा या नहीं क्योंकि फिजिकल क्वालीफाई करने के बाद ही फाइनली सिलेक्शन होता है।
वैसे अगर इस बार परीक्षाओं के लेवल की बात करें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा कुछ हद तक ठीक रही जिसके कारण होशियार स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल किया क्योंकि नेगेटिव मार्किंग हटा दी गई जिसके कारण 50 प्रश्न में से ज्यादातर लोग 45 से अधिक प्रश्न हल किया हालांकि कितने अंकों पर कट ऑफ के आंकड़े इस बार देखने को मिल सकता है चलिए आर्टिकल की मदद से पिछले वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष के अनुमानित कटऑफ आंकड़े के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
Indian Army GD Cut Off 2025 अनुमानित आंकड़ा
यदि आप इंडियन आर्मी जीडी पद के लिए परीक्षा को दे चुके हैं तो जरूर इस समय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और तमाम अध्यापक के द्वारा कट ऑफ के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि कट ऑफ आंकड़े से पता चलता है कि सिलेक्शन होगा या नहीं क्योंकि इस परीक्षा में 50 प्रश्न 100 अंकों का होता है जो की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 35 अंक यानी 17 से अधिक प्रश्न सही करना पड़ता है क्योंकि फिजिकल 100 अंकों का होता है दौड़ 1.6 km ग्रुप 1 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करने पर 60 अंक एवं ग्रुप 2 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड में पूरा करने पर 48 अंक मिलता है।
फिर जो उम्मीदवार Pull-Ups 10 के ऊपर करते हैं तो 40 मार्क्स और 9 Pull-Ups करने पर 33 अंक, 8 Pull-Ups करने पर 27 अंक, 7 Pull-Ups करने पर 21 अंक, 6 Pull-Ups करने पर 16 अंक दी जाती है इसलिए आर्मी जीडी पद पर सिलेक्शन आपका फिजिकल पर निर्भर करता है तो अगर जिन लोगों के 50 प्रश्न में से न्यूनतम 25 से 30 प्रश्न सही हो रहे हैं उनको फिजिकल की तैयारी शुरू कर देना चाहिए।
Category | Expected Cut-off |
General | 30/50 |
EWS | 28/50 |
OBC | 28/50 |
SC | 25/50 |
ST | 23/50 |
Indian Army GD Result Kab Aayega?
जो उम्मीदवार इंडियन आर्मी जीडी परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं सभी को पता होना चाहिए कि आप सभी के परिणाम जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह के भीतर यानी 26 जून तक या उसके बाद किसी भी तिथि को घोषित की जा सकती है ऐसे में सभी उम्मीदवार को सलाह दी जाती है जिनके ठीक-ठाक अंक बन रहे उनको फिजिकल की तैयारी शुरू कर देना चाहिए क्योंकि नतीजे घोषित होने के बाद बहुत ज्यादा दिन फिजिकल की तैयारी करने के लिए समय नहीं दिया जाएगा।
Indian Army Physical Test कब होगा?
इंडियन आर्मी जीडी फिजिकल डेट अभी जारी नहीं हुआ है परंतु पिछले वर्षों 2024 के फिजिकल डेट की बात करें तो करीब सभी होस्ट आरओ की फिजिकल जुलाई से अगस्त में शुरू कर दी गई थी तो ऐसे में इस बार परिणाम देरी से जारी हो रहा जिसके कारण फिजिकल भी सितंबर से अक्टूबर महीने में हो सकती है हालांकि बहुत जल्द आधिकारिक रूप से फिजिकल को लेकर ऑफिशियल अनाउंस की जाएगी।
Gd ka paper diya hu