Up Deled Semester Exam 2025 Date: यूपी डीएलएड 1st एवं 3rd सेमेस्टर परीक्षा अगस्त में, PNP नोटिस जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up Deled Semester Exam 2025 Date: अगर आप यूपी डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर एग्जाम डेट जारी होने की खबरों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस समय Up Deled Semester Exam 2025 Date के बारे में जानने की कोशिश कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी! क्योंकि इन दिनों परीक्षा आयोजित करवाए जाने की तिथि को लेकर एक सूचना खूब वायरल हो रही जिसमें बताई जा रही है कि परीक्षा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में होगी।

जैसा कि आप सभी को पता होगा पिछले वर्ष प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी और इस बार भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि आप सभी के परीक्षाएं अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक भर में संपन्न हो जाए क्योंकि शैक्षणिक सत्र में काफी देरी हो रही है अगर यह परीक्षा अगस्त महीने में संपन्न हो जाती है तो परिणाम भी समय से जारी हो जाएगी दूसरा एवं चौथा सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी से पहले करवाई जा सकती है।

शैक्षणिक सत्र 2023 एवं 2024 के अंतर्गत जो अभ्यर्थी यूपी डीएलएड के लिए प्रशिक्षण कर रहे हैं सेमेस्टर परीक्षा में देरी न हो इसके लिए अभी हाल फिलहाल में पीएनपी की तरफ से एक मीटिंग की गई जिसमें परीक्षाओं में देरी होने की बिंदुओं को मध्य नजर रखते हुए चर्चा की गई और उसी दिन से परीक्षा डेट को लेकर विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया एवं तमाम बड़े संस्थान के शिक्षक यूट्यूब की मदद से उसे नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए बता रहे हैं कि यूपी डीएलएड की परीक्षा बहुत जल्द आयोजित करवाई जाएगी।

Up Deled Semester Exam 2025 Date

यूपी डीएलएड पहला एवं तीसरा सेमेस्टर परीक्षा पिछले वर्ष 8 अगस्त से 12 अगस्त 2024 के बीच आयोजित की गई थी जबकि परिणाम 9 नवंबर 2024 को जारी हुई थी हालांकि जो उम्मीदवार इस वर्ष प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 2025 के लिए तैयारी कर रहे हैं उनकी परीक्षाएं अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की पूरी संभावना है क्योंकि जारी हुई सूचना के मुताबिक दावा किया जा रहा कि अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा प्रारंभ होने की डेट प्रस्तावित है।

Up Deled Semester Exam 2025

यूपी डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवार को पता होना चाहिए कि आप सभी के परीक्षाएं 8 विषयों की आयोजित की जाती है जिनमें कुल 275 अंक का होता है और शेष वायवा एवं प्रैक्टिकल दोनों के मिलाकर टोटल 800 अंकों का पूर्णाक होता है किसी भी विषय में निर्धारित पूर्णांक के अंतर्गत कम अंक प्राप्त करते हैं तो उस विषय में अनुत्तीर्ण माना जाएगा।

मान के चलो जो 25 पूर्णांक वाले विषय में 12 अंक एवं 50 पूर्णांक वाले विषय में 25 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है इससे कम अंक प्राप्त होता है तो उस विषय में बैक लग जाएगा और फिर आगामी आने वाले सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल होना पड़ेगा इसलिए आप सभी की परीक्षाएं अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में होती है तो लगभग आपके पास एक महीने का समय है और सभी विषयों में उचित समय देकर तैयारी करते हैं तो हर विषयों पर अच्छी पकड़ होगी और परिणाम जारी होने पर आसानी से 90% से अधिक मार्क्स प्राप्त कर पाएंगे।

Up Deled 1st Semester Exam Date 2025

प्रश्न पत्र विषय परीक्षा डेट एवं समय
प्रथम प्रश्न पत्रबाल विकासUpdate Soon
द्वितीय प्रश्न पत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांतUpdate Soon
तृतीय प्रश्न पत्रविज्ञानUpdate Soon
चतुर्थ प्रश्न पत्रगणितUpdate Soon
पंचम प्रश्न पत्रसामाजिक अध्ययनUpdate Soon
षष्ठम प्रश्न पत्रहिंदी Update Soon
सप्तम प्रश्न पत्रसंस्कृत/उर्दू Update Soon
अष्टम प्रश्न पत्रकंप्यूटर Update Soon

Up Deled 3rd Semester Exam Date 2025

प्रश्न पत्र विषय परीक्षा डेट एवं समय
प्रथम प्रश्न पत्रशैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार Update Soon
द्वितीय प्रश्न पत्र समावेशी शिक्षा Update Soon
तृतीय प्रश्न पत्रविज्ञानUpdate Soon
चतुर्थ प्रश्न पत्रगणितUpdate Soon
पंचम प्रश्न पत्रसामाजिक अध्ययनUpdate Soon
षष्ठम प्रश्न पत्रहिंदी Update Soon
सप्तम प्रश्न पत्रसंस्कृत/उर्दू Update Soon
अष्टम प्रश्न पत्रकंप्यूटर Update Soon
Disclaimer - नमस्कार दोस्तों uptet25.com वेबसाइट में आर्टिकल की मदद से दी जाने वाली खबर Google Search से ली गईं कृपया खबर को उपयोग में लेने से पहले वैधानिक पुष्टि आवश्य करें इसमें हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर कोई निर्णय लेते हैं तो आप खुद जिम्मेदार होंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment