CUET UG Cut Off 2025: जानें कितने अंकों पर मिलेगा युनिवर्सिटी में प्रवेश

By: Admin

On: July 16, 2025

Follow Us:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

CUET UG Cut Off 2025: CUET UG एंट्रेंस परीक्षा 2025 के लिए शामिल हुए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 4 जुलाई को जारी की गई फिलहाल सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अब तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लिए होंगे अभ्यर्थियों को पता होना चाहिए कि CUET UG एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर पर निर्भर करता है कि देश तमाम टॉप यूनिवर्सिटी में से कहां और किस चरण के लिए काउंसलिंग की मदद से सीट आवंटन परिणाम में नाम शॉर्ट लिस्ट होने कॉलेज प्राप्त होता है। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी एंट्रेंस परीक्षा हर वर्ष आयोजित करवाई जाती है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर देश के टॉप विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रवेश मिलता है अगर आप भी इस बार सीयूईटी यूजी एंट्रेंस परीक्षा 2025 को दिए हैं और अपना स्कोर भी चेक कर लिए हैं तो जरूर इस समय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से अनुमानित कट ऑफ आंकड़े के बारे में जानने की कोशिश कर रहे होंगे क्योंकि सभी छात्र की इच्छा होती है कि देश के टॉप यूनिवर्सिटी प्रवेश मिले। 

जैसा कि आप सभी को पता होगा पहले की समय में यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए विश्वविद्यालय खुद प्रवेश परीक्षा करवाती थी उसके बाद रिजल्ट जारी होता था और विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज में सीट के अनुसार कट ऑफ बनाई जाती थी जिन अभ्यर्थियों के अंक निर्धारित की गई कट ऑफ आंकड़े के अंतर्गत होता था तो उनका नाम विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए कार्ड लिस्ट की जाती थी हालांकि सभी पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग कट ऑफ आंकड़े निर्धारित होती थी।

CUET UG Cut Off 2025 कैसे तय होगा कटऑफ

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सीयूईटी यूजी कट ऑफ आंकड़े विभिन्न कोर्सेज के लिए अलग अलग निर्धारित की जाएगी और साथ में सभी कैटेगरी सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को कैटिगरी आधार पर आरक्षण दी जाएगी कट ऑफ आंकड़े कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है परीक्षा की कठिनाई विश्वविद्यालय में सीट और एंट्रेंस एग्जाम के लिए सम्मिलित होंगे परीक्षार्थियों की संख्या जिसके कारण कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े काम ज्यादा देखने को मिलता है।

CUET UG Cut Off 2025 अनुमानित कैटिगरी वाइज कट ऑफ

कैटिगरी वाइज अनुमानित कट ऑफ आंकड़े की बात करें तो सभी विश्वविद्यालय के सीटों पर निर्भर करता है कहां पर प्रवेश लेने के लिए ज्यादा बच्चों की पहली पसंद विश्वविद्यालय होती है उसे आधार पर सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले लोगों की पहले चरण में आवंटन परिणाम के माध्यम से मौका मिलेगा हालांकि एडमिशन प्रक्रिया कई चरणों में होती है कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी अंतिम चरण में कई सारे विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए मौका दी जाएगी।

लेकिन DU, JNU, BHU, AU जैसे देश के टॉप यूनिवर्सिटी प्रवेश पाने के लिए हर छात्रों की पहली च्वाइस होती है अगर अनुमानित कट ऑफ आंकड़े की बात करें तो कैटिगरी वाइज इस प्रकार से हो सकती है जो निम्नवत सारणी की मदद से नीचे दी गई है-

Category Wise Cut Off Marks
General 750-800
EWS730-750
OBC740-750
SC 700-730
ST700+

CUET UG Cut Off 2025 – Course Wise Expected Cut Off Marks

DU, JNU, BHU, AU जैसे देश के टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए सभी कोर्सेजकी अलग-अलग कट ऑफ आंकड़े निर्धारित होती हैं जो की सारणी की मदद से इस प्रकार से निम्नवत है-

Course‘sCUET 2024 Cut-offCUET 2025 Expected Cut-off Maximum Marks
B.Com (Hons)752-782755-790800
B.Com (Program)608 -758610 -765800
B.A (Hons) Economics609-758615 -765800
B.A (Hons) Political Sci.771-794775 -795800
B.A (Hons) Psychology763 -788765 -790800
B.S.c (Hons) Botany385 -541380 -535800
B.S.c (Hons) Zoology414 -564410 -560800
B.S.c (Program) Life Sci.364 -516360 -510800

How to Check CUET UG Cut Off 2025?

सीयूईटी यूजी कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े बताए गए निम्न स्टेप्स की मदद से देख सकते हैं-

  • सीयूईटी यूजी कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर कट ऑफ मार्क्स आंकड़े चेक करने का लिंक मिलेगा। 
  • वहां क्लिक करते ही सभी विश्वविद्यालय के अलग-अलग कट ऑफ चेक करने का लिंक दिखेगा। 
  • अपने अनुसार किसी एक लिंक पर क्लिक करके सब्जेक्ट वाइज कोर्सेज के लिए कट ऑफ आंकड़ा देख सकते हैं।
  • फिर समीक्षा करके काउंसलिंग के समय आपके जितने मार्क्स हो उसी के आधार पर कॉलेज को सेलेक्ट करें।
Disclaimer - नमस्कार दोस्तों uptet25.com वेबसाइट में आर्टिकल की मदद से दी जाने वाली खबर Google Search से ली गईं कृपया खबर को उपयोग में लेने से पहले वैधानिक पुष्टि आवश्य करें इसमें हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर कोई निर्णय लेते हैं तो आप खुद जिम्मेदार होंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment