Vivo V50 5G: अगर आप वीवो का नया 5G स्मार्टफोन खरीदने को सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर क्योंकि वीवो का नया फोन Vivo V50 स्मार्टफोन बेहतरीन आकर्षक एवं फीचर्स के साथ इसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी और 90W का फास्ट चार्जिंग मिलती है।
जब फोन खरीदने की कोई व्यक्ति चर्चा करता है तो फोन में धांसू फीचर्स के साथ कैमरा पर जरूर ध्यान जाता है तो इस नए स्मार्टफोन की अगर कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा आता है और यह फोन 12gb रैम के साथ होता है आइए Vivo V50 स्मार्टफोन के बारे में संपूर्ण जानकारी आर्टिकल की मदद से प्राप्त करते हैं।
Vivo V50 5G Features
इस फोन की अगर फीचर्स की बात करें तो काफी आकर्षक और बेहतरीन लुक के साथ आता है फोन में 7 जेन 3 प्रोसेसर ऑक्टा कोर, ऑपरेशन सिस्टम एंड्रॉयड 15, प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.63 GHz, सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz, Territory clock Speed 1.8 GHz मिलता है मार्केट में तीन कलर टाइटेनियम ग्रे, Starry Night और रोज रेड उपलब्ध है।
Vivo V50 5G Display
इस फोन में डिस्प्ले साइज 17.2 सेंटीमीटर यानी 6.77 इंच और रेजोल्यूशन 2392 * 1080 पिक्सल, डिस्प्ले टाइप एमोलेड के साथ आता है।
Vivo V50 5G Battery
इस फोन में बैट्री कैपेसिटी 6000mAh और बैटरी टाइप लिथियम लॉन के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है महज 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
Vivo V50 5G Camera
इस फोन के कैमरे की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल फ्रंट, रियल फ्लैश, एचडी रिकॉर्डिंग वीडियो, 4k वीडियो रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल, 720 पिक्सल मौजूद है।
Vivo V50 5G Storage
यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है पहला 8GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 128GB के साथ वही दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम एवं इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी के साथ आता है।
Vivo V50 5G Price
अगर इस फोन के कीमत की बात करें तो 8GB रैम एवं 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 34,999/- की फोन मार्केट में उपलब्ध है जबकि 12gb रैम एवं 512 जीबी इंटरनल मेमोरी वाली फोन 40,999/- की आती है हालांकि कहां से यह फोन परचेज करते हैं उसे पर निर्भर करता है कि इसमें कुछ रुपए की डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है।