Rajasthan BSTC 1st Allotment List 2025: इतने अंकों पर मिलेगा कॉलेज, जानें लिस्ट कब होगी जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan BSTC 1st Allotment List 2025: जैसा कि आप सभी को पता होगा राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड उत्तर कुंजी वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी राजस्थान द्वारा 5 जून को आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है फिलहाल अब तक सभी उम्मीदवार अपने उत्तर कुंजी डाउनलोड करके उत्तरों का मिलान कर लिए होंगे हालांकि अभ्यर्थी 5 से 8 जून 2025 के बीच उत्तर कुंजी में प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 

अगर आप अपने प्रश्नों के उत्तर कुंजी मिलान कर लिए हैं तो निश्चित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट की मदद से first allotment सूची जारी होने का इंतजार बेसब्री से होगी फिलहाल अलॉटमेंट सूची कब जारी होगी और अलॉटमेंट सूची जारी होने पर कितने अंक वाले उम्मीदवार को मौका मिलेगा इन सभी बिंदुओं के बारे में पूरी जानकारी लेख की मदद से नीचे साझा की जा रही है इसे अंत तक पढ़ना जारी रखें। 

वैसे तो उत्तर कुंजी जारी होने पर लगभग हर प्रकार के अभ्यर्थी अपने आंसर की मिलन किए होंगे लेकिन कुछ लोगों के अच्छे स्कोर बना रहे तो वहीं कुछ लोगों के कम परंतु कई चरण के माध्यम से एलॉटमेंट सूची जारी होने की वजह से कम अंक प्राप्त होने के बावजूद भी किसी न किसी एलॉटमेंट लिस्ट की मदद से अभ्यर्थी को मौका मिल जाता है अगर पिछले वर्ष की बात करें तो पहले चरण की काउंसलिंग सूची 4 अगस्त 2024 को, दूसरे चरण की काउंसलिंग सूची 26 अगस्त 2024 को एवं तीसरे चरण की काउंसलिंग 16 सितंबर 2024 को जारी की गई थी।

Rajasthan BSTC 1st Allotment List 2025 : Overview

परीक्षा का नाम राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड
उत्तर कुंजी जारी डेट5 जून 2025
प्रश्न आपत्ति डेट 8 जून 2025
संस्थान का नामवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU)
पूरा नाम बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC)
राज्य का नाम राजस्थान
एग्जाम डेट 1 जून 2025
Exam Mode Offline
Rajasthan BSTC 1st Allotment List 202527/06/2025

Rajasthan BSTC 1st Allotment List 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 1 जून को सफलतापूर्वक देश के विभिन्न शहर एवं जनपद की मदद में ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा संपन्न हुआ परीक्षा के लिए सम्मिलित हुए लाखों की संख्या में छात्र प्रश्न के उत्तर कुंजी की मिलन अब तक कर लिए होंगे और इस समय बेसब्री से परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि परिणाम 18 जून दिन बुधवार को घोषित की जाएगी। 

परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग पंजीकरण हेतु ₹3000 की शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा जिसकी डेट 24 जून 2025 तक निर्धारित की गई है रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रथम चरण की अलॉटमेंट सूची 27 जून दिन शुक्रवार को घोषित कर दी जाएगी प्रथम चरण की अलॉटमेंट सूची के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को 13555 का ऑनलाइन फीस के रूप में शुल्क भुगतान करना होगा जिनकी डेट 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है।

Rajasthan BSTC Result 2025 Kab Aayega?

जो उम्मीदवार राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं उनको जानकारी के लिए पता होना चाहिए कि रिजल्ट जारी होने की तिथि पहले से सुनिश्चित की गई है और उसी डेट पर यानी 18 जून 2025 बुधवार को आधिकारिक रूप से परिणाम जारी कर दी जाएगी जिसे डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रोल नंबर इस्तेमाल करके अभ्यर्थी जांच सकते हैं।

Rajasthan BSTC Cut-off marks 2025 Male

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के अनुमानित कट ऑफ आंकड़े के बारे में पुरुष वर्ग अभ्यर्थियों की बताई गई जो इस प्रकार से मिलने होता है –

CategoryCut Off Marks (Expected) Male
General425-440
OBC405-420
SC395-405
ST380-390
EWS400415

Rajasthan BSTC Cut-off Marks 2025 Female

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2025 के महिला वर्ग कैटिगरी वाइज कट ऑफ आंकड़े इस प्रकार से जो निम्नवत है-

CategoryCut Off Marks (Expected) Female
General415-425
OBC390-410
SC380-390
ST360-370
EWS390-410
Disclaimer - नमस्कार दोस्तों uptet25.com वेबसाइट में आर्टिकल की मदद से दी जाने वाली खबर Google Search से ली गईं कृपया खबर को उपयोग में लेने से पहले वैधानिक पुष्टि आवश्य करें इसमें हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर कोई निर्णय लेते हैं तो आप खुद जिम्मेदार होंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment