NEET Ug Category Wise Cut Off : सिर्फ इतने अंकों पर रहेगी, कैटेगरी वाइज नीट यूजी कटऑफ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

NEET Ug Category Wise Cut Off : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए शामिल हुए सभी उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही परीक्षा समाप्त होने के तत्पश्चात NEET Ug Category Wise Cut Off के बारे में जानने की उत्सुकता बनी हुई है अगर आप भी अभी तक कैटिगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स के बारे में जानकारी नहीं ले पाए हुए हैं तो बिल्कुल यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाली है अंत तक पढ़ना जारी रखें। 

जैसा कि आप सभी को पता होगा नीत यूजी एंट्रेंस परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी 2025 को शुरू हुआ और अंतिम डेट 7 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हालांकि फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई संशोधन के लिए 9 से 11 मार्च तक तिथि निर्धारित की गई उसके बाद नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी 23 अप्रैल 2025 को जारी हुआ एवं जिनकी परीक्षा 4 मई दिन रविवार को देश के विभिन्न शहरों में संपन्न हुआ। 

नीट यूजी परीक्षा को दिए सभी उम्मीदवार बेसब्री से कैटिगरी वाइज कट ऑफ आंकड़े के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि पिछले वर्ष भी ठीक-ठाक स्तर पर कटऑफ के आंकड़े देखने को मिले थे हालांकि परीक्षाओं का स्तर कठिन से मध्य रहने के कारण ज्यादातर उम्मीदवार अधिक से अधिक प्रश्नों को हल नहीं कर पाए जिसके कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा कट ऑफ के आंकड़े में काफी फर्क देखने को मिल सकता है फिलहाल चलिए बिना देरी के कैटिगरी वाइज इस वर्ष रहने वाली कट ऑफ आंकड़े के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

NEET Ug Exam 2025 Latest News

नीट यूजी परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट जारी होने की डेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले से निर्धारित की गई है जो 14 जून 2025 को जारी होगी परिणाम जारी होने पर एनटीए द्वारा कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े एवं परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड रैंक कार्ड को साथ में जारी कर दी जाएगी अच्छे रैंक के अंतर्गत छात्रों को देश के अच्छे एम्स में एमबीबीएस बीडीएस कोर्सेज के लिए प्रवेश मिलेगा बाकी जिन छात्रों के जो रैंक होंगे उसी के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश मिलेगा।

NEET Ug Category Wise Cut Off Marks 2025

नीट यूजी कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े की बात करें तो चर्चा का विषय बना हुआ है लगभग सभी प्रकार के मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से अलग अलग आंकड़े को प्रस्तुत की जा रही है परंतु पिछले कई वर्षों के आंकड़े को समीक्षा करते हुए इस वर्ष सारणी की मदद से बताई जा गई कट ऑफ आंकड़े कुछ इस प्रकार से रह सकती है –

CategoryQualifying Percentile Projected Score Range
General (UR) / EWS50th Percentile 720-160
OBC40th Percentile 159-140
SC40th Percentile159-125
ST40th Percentile159-125
UR/EWS-Pwd45th Percentile159-140

NEET Ug Category Wise Cut Off Marks 2024

नीट यूजी वर्ष 2024 की कट ऑफ आंकड़े कुछ इस प्रकार से थे जो सारणी की मदद से साझा की गई है इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि 2025 की कट ऑफ के आंकड़े के बारे में-

CategoryQualifying Percentile Projected Score Range
General (UR) / EWS50th Percentile 720-162
OBC45th Percentile161-144
SC40th Percentile161-127
ST40th Percentile143-127
UR/EWSPwd45th Percentile142-127

NEET Ug Cut Off Marks 2025 प्रभावित कारक

नीत यूजी कट ऑफ निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है जो इस प्रकार से हैं –

  • परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 
  • परीक्षाओं का लेवल 
  • कुल रिक्त सीट

NEET Ug Result 2025 Kab Aayega?

नीत यूजी रिजल्ट जारी होने का इंतजार करने वाले सभी युवाओं का इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने वाला है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले से ही परिणाम जारी होने की तिथि को सुनिश्चित कर दी गई है इसी महीने में दूसरे सप्ताह तक भर में यानी 14 जून 2025 को रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दी जाएगी जिसे अपना रोल नंबर इस्तेमाल करके नतीजे चेक कर सकते हैं।

Disclaimer - नमस्कार दोस्तों uptet25.com वेबसाइट में आर्टिकल की मदद से दी जाने वाली खबर Google Search से ली गईं कृपया खबर को उपयोग में लेने से पहले वैधानिक पुष्टि आवश्य करें इसमें हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अगर कोई निर्णय लेते हैं तो आप खुद जिम्मेदार होंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment